*कलेक्टर ने सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
सक्ती, 19 दिसम्बर 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर से सघन पल्स पोलियो अभियान के प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ताकि पल्स पोलियो के महत्व की जानकारी गांव गांव तक लोगों को मिल सके और शून्य से पांच वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित न रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिलेवासियों से अपील की कि 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने का लक्ष्य सुदृढ़ हो सके। उन्होंने कहा कि प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पोलियो से बचाव, टीकाकरण की तिथियां, बूथ तथा अन्य आवश्यक जानकारी आमजन तक पहुंचाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 21 दिसम्बर 2025 को राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर जिले के वृहद स्तर पर अभियान आयोजित किया जा रहा है। जिसके लिए आज कलेक्टर की उपस्थिति में कार्यक्रम के जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल ने बताया कि अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं तथा सभी विभागों के आपसी समन्वय से अभियान को जन-आंदोलन का रूप दिया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा समस्त जिलेवासियों से इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने और पोलियो मुक्त समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता सजगतापूर्वक सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इस दौरान अपर कलेक्टर श्री बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैंकरा, डिप्टी कलेक्टर श्री प्रीतेश राजपूत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पूजा अग्रवाल, डीपीएम सुश्री कीर्ति बड़ा सहित स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


0 Comments