थाना मालखरौदा पुलिस की बड़ी कार्यवाही दुशकर्म करने वाले 02 आरोपी एवं सहयोग करने वाले 02 महिला आरोपी गिरफ्तार भेजे गए जेल
*अपराध क्रमांक 305/2025*
*धारा ~ 70 (1), 127BNS*
*अभियुक्त का नाम:- 01. प्रदीप निराला पिता अमारू निराला उम्र 22 वर्ष सा. कुरदा थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.),*
02. *झनकेश्वर चन्द्रा पिता उमेद सिंह चन्द्रा उम्र 37 वर्ष सा. सोनादुला थाना मालखरौदा जिला सक्ती (छ.ग.)*|
03. *लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान पति स्व. महेन्द्र दास उम्र 32 वर्ष सा. रघुनाथपुरथाना सीतापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) हा.मु. झुलकदम सक्ती,*|
04. *धन कुँवर यादव पति सोनू यादव उम्र 45 साल ग्राम डोंडकी थाना सक्ती जिला सक्ती*|
*मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया के माता पिता हैदराबाद में रोजी मजदूरी काम करते है वह अपने बुजुर्ग दादा दादी के साथ रहती है कि दिनांक 31.10.2025 को शाम करीबन 05.00 बजे अपने गांव के बडे तालाब के पास घुमने आयी थी तब उसी समय आरोपी झनकेश्वर चन्द्रा अपने साथ एक महिला जिसका नाम लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान है दोनो मोटर सायकल में आये और पीड़िता को कान का बाली और कपडा तथा सक्ती में काम दिलाने का लालच देकर अपने साथ मोटर सायकल में बैठाकर झुलकदम लक्ष्मी महंत उर्फ मुस्कान के घर ले गये, तथा अपने रूम में एक घण्टा रखे थे, उसके बाद काम दिलाने के नाम पर पीड़िता को ग्राम डोंडकी में धनकुंवर यादव के यहां ले गये वहा रात में पीड़िता के साथ आरोपी झनकेश्वर चन्द्रा और प्रदीप निराला रूम में बंद करके बारी बारी गलत काम (बलात्कार) किये, आरोपिया लक्ष्मी महंत ऊर्फ मुस्कान तथा धनकुंवर यादव दोनो वहां घर में रखकर गलत काम कराने में सहयोग किए है पीड़िता की रिपोर्ट पर उपरोक्त अपराध धारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।*
मामला महिला संबंधी एवं गंभीर प्रकृति का होने से *श्री प्रफुल्ल ठाकुर (भा.पु.से.)* पुलिस अधीक्षक महोदय जिला सक्ती, श्री हरीश यादव (भा.पु.से.) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय सक्ती के द्वारा आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिए जिसके परिपालन में आरोपियों को अलग अलग जगह से पकड़ कर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उपरोक्त अपराध घटित करना स्वीकार किए तथा आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने पर आरोपियों को दिनांक 14,12,2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया । उक्त कार्यवाही निरीक्षक प्रवीण राजपूत थाना प्रभारी मालखरौदा के नेतृत्व में प्र. आर. दामोदर जायसवाल, कृष्ण कुमार तिवारी, आरक्षक सेतराम पटेल, बेठियार सिदार, म.प्र.आर. चंद्रकला सोन, म.आर. दुलेश्वरी कंवर, गीतांजलि चन्द्रा का विशेष योगदान रहा।


0 Comments