*कलेक्टर के निर्देशन में सघन पल्स पोलियो अभियान का हुआ शुभारंभ जिले में 87,504 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का रखा गया है लक्ष्य*
सक्ती, 21 दिसम्बर 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में आज राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर सघन पल्स पोलियो कार्यक्रम (फर्सट राउंड) का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के कुल 87,504 बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस अभियान के प्रथम दिवस में आज जिले के समस्त पोलियो बूथों पर बूथ स्तरीय कवरेज के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। इसके पश्चात छूटे हुए बच्चों को कवर करने हेतु 22 एवं 23 दिसम्बर 2025 को घर-घर भ्रमण कर दवा पिलाई जाएगी, ताकि कोई भी पात्र बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने जिले के गांव एवं शहरी क्षेत्रों के सभी 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलवाएं, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने का लक्ष्य सुदृढ़ हो सके। कलेक्टर द्वारा समस्त जिलेवासियों से इस राष्ट्रीय अभियान को सफल बनाने और पोलियो मुक्त समाज के निर्माण में अपनी सहभागिता सजगतापूर्वक सुनिश्चित करने की अपील की है।
कलेक्टर श्री तोपनो द्वारा पल्स पोलियो अभियान की गंभीरता को देखते हुवे स्वास्थ्य विभाग को इस अभियान की सफलता सुनिश्चित करने हेतु जिले में जमीनी स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता गतिविधियाँ संचालित करने के निर्देश दिए गए। जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माइकिंग, पोस्टर बैनर, दीवार लेखन एवं क्रॉस मार्किंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इसी क्रम में कलेक्टर द्वारा 19 दिसंबर को इस अभियान के गांव गांव में व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिससे बाजार हाट एवं ग्रामीण अंचलों में जनजागरूकता का प्रभावी संदेश पहुँच सके।
आज इस अभियान के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. राज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कीर्ति बड़ा एवं यूएनडीपी के सलाहकार डॉ. मोहम्मद अजीम द्वारा बाराद्वार, सक्ती एवं अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर पोलियो बूथों का निरीक्षण किया गया तथा टीकाकरण कार्य की सतत निगरानी की गई। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा टीकाकरण की गुणवत्ता, रिपोर्टिंग, दवा की उपलब्धता एवं टीमों की सक्रियता की समीक्षा की गई। साथ ही अभिभावकों को जानकारी दी गई कि पोलियो की दवा की प्रत्येक खुराक अत्यंत आवश्यक है, चाहे बच्चा पूर्व में कई बार दवा ले चुका हो। जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे, ताकि जिले को पोलियो मुक्त बनाए रखने में सतत सफलता मिल सके।


0 Comments