सघन पल्स पोलियो अभियान का हुआ सफल आयोजन95 प्रतिशत कवरेज के साथ 83,296 बच्चों को पिलाई गई दवा
सक्ती, 24 दिसम्बर 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले में राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के अवसर तीन दिवसीय सघन पल्स पोलियो अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान–2025 अंतर्गत 21 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक जिला सक्ती में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 95 प्रतिशत कवरेज प्राप्त करते हुए 83,296 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई गई, जो जिले के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है। यह अभियान कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के मार्गदर्शन में एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल के नेतृत्व में संचालित किया गया। अभियान के सफल क्रियान्वयन में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.के. राज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री कीर्ति बड़ा, समस्त विकासखंडों की टीम, स्वास्थ्य अमला, फील्ड स्टाफ तथा सहयोगी विभागों की सक्रिय भूमिका रही।


0 Comments