शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसानिया कला में कक्षा 9 वी के बालिकाओं को किया गया साइकल वितरण
सक्ति।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मसनिया कला में कक्षा 9वीं के बालिकाओं को सरस्वती साइकल योजना अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण पूर्व जनपद सदस्य परमानंद सिदार वर्तमान BDC प्रतिनिधि के उपस्थित मे किया गया इस अवसर पर शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमर सिंह जांगड़े ,ग्राम पंचायत मसनिया कला के उपसरपंच श्रीमती सविता शुक्ला ,मिडिल स्कूल के अध्यक्ष श्री ईश्वरी भास्कर,एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री एन .के . राठौर एवं स्टॉफ तथा स्कूली छात्र - छात्राएं और बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं गणमान्य उपस्थित थे।बच्चों के चेहरे में खुशी देखने को मिला। और उत्साह भी, क्योंकि बच्चों को आने-जाने में साइकिल मिलने से आसानी होगी कई बच्चे चार- पांच किलोमीटर दूर से आते हैं सरकार की यह योजना बच्चों के लिए बहुत अच्छे हैं


0 Comments