वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के तत्वाधान में निकली भव्य सतनाम यात्रा*

 *वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा के तत्वाधान में निकली भव्य सतनाम यात्रा*




सक्ति।मालखरौदा 18 दिसम्बर को परम पूज्य बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती वन्दे मातरम् आदर्श विद्यालय मालखरौदा में धूमधाम से मनाई गई।

बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती के पावन अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बाबा गुरुघासी दास जी की विधिवत पूजा अर्चना कर श्वेत ध्वज फहराया गया तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा श्वेत ध्वज और बाबा गुरुघासी दास जी की प्रतिमा के साथ भव्य सतनाम यात्रा निकाला गया जो विद्यालय से प्रारंभ होकर ब्लॉक मुख्यालय होते हुए बीरभांठा चौक से ब्लाक कालोनी स्थित जैत स्तंभ पहुंचे जहां विद्यार्थियों द्वारा वन्दे मातरम् -जय सतनाम, जय सतनाम और मनखे मनखे एक समान - बाबा गुरु घासीदास जी है महान की उदघोष के साथ जैत स्तंभ में विधिवत् पूजा अर्चना कर बाबा गुरुघासी दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किए। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक लालू गबेल द्वारा सभी को बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती की शुभकामनाएं प्रेषित किए और प्राचार्य बी.डी. मेहेर द्वारा बाबा गुरुघासी दास जी के मानव जीवन में सुधार हेतु दिए गए उनके उपदेशों को आत्मसात करने विद्यार्थियों को प्रेरित किए। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यालय परिवार शामिल रहे।




Post a Comment

0 Comments