*जिला पंचायत सीईओ ने जनपद पंचायत सक्ती का किया औचक निरीक्षण*
सक्ती, 17 दिसम्बर 2025// कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासु जैन ने आज जनपद पंचायत सक्ती पहुंचकर औचक निरीक्षण किया। सीईओ श्री जैन ने निरीक्षण के दौरान शासन की जनहितकारी योजनाओं का सुव्यवस्थित क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने जनपद पंचायत सक्ती के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना हितग्राहियों के समस्याओं को त्वरित समाधान करने, राशनकार्ड संबंधी कार्यों को पूर्ण करने सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नेशनल रूरल लाइवलीहुड मिशन' के महत्वपूर्ण कार्यों जैसे लखपति दीदी एवं लोकस कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने एवं महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सक्ती श्री निखिल कश्यप द्वारा योजनाओं अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई। सीईओ श्री जैन ने सभी कार्यालयीन अधिकारियों कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर जनपद पंचायत कार्यालय में आने वाले आमजन कि समस्याओं का त्वरित और गुणवत्ता पूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यालय के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को अपने अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत कार्यालय सक्ती के सभी संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



0 Comments