*कलेक्टर ने तीन दिव्यांगजनों को दिलाई मोटराईज्ड ट्रायसायकल*
सक्ती, 16 दिसम्बर 2025// समाज कल्याण विभाग सक्ती द्वारा रजत जयंती वर्ष 2025-26 के अवसर पर विशेष सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वरिष्ठजन, दिव्यांगजन एवं तृतीय लिंगी व्यक्तियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो के ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में 03 मोटराईज्ड ट्रायसायकल श्री पुनीराम यादव, श्री मुकेश प्रसाद बरेठ और श्रीमती बुधवारा बाई केवंट को प्रदान किया। इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिक सम्मान सम्मेलन (वृद्धजन दिवस) का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। साथ ही उन्हें सहायक उपकरण उनकी आवश्यकता के अनुसार प्रदान किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार आज 03 मोटराईज्ड ट्रायसायकल, 02 ट्रायसायकल, 01 श्रवण यंत्र, 03 वाकिंग स्टीक एवं 02 जोड़ी बैशाखी प्रदान किया गया। जिसमें जानकी प्रसाद निषाद, मालिक राम उरांव, लक्ष्मीन भैना को मोटराईज्ड ट्रायसायकल गिरिजा राठौर एवं चैतराम बरेठ को ट्रायसायकल व बैशाखी, दिनेश सिंह बाना को श्रवण यंत्र एवं वृद्धजन को छड़ी वितरण किया गया।


0 Comments