हैदराबाद लेकर गया, अनाचार किया… 5 महीने बाद नाबालिक बरामद - पामगढ़ में बड़ा क्राइम खुलासा
जांजगीर-चांपा। जिले में नाबालिक के अअनाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक युवती अचानक गायब हो गई और पांच महीने तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। परिवार दहशत में था, गांव में तरह–तरह की बातें फैल रहीं थीं। इस बीच जांच में सामने आया कि युवती को बहला-फुसलाकर हैदराबाद (तेलंगाना) ले जाया गया था, जहां उसके साथ अनाचार हुआ।
01 जुलाई की रात गायब — गांव में दहशत फैल गई
पामगढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका 1 जुलाई 2025 की रात रहस्यमय तरीके से घर से गायब हुई। परिजनों ने खोजबीन की लेकिन बालिका का कोई अता-पता नहीं चला।
धीरे–धीरे यह चर्चा फैल गई कि किसी युवक ने उसे बहला-फुसलाकर भगाया है।
आरोपी का नाम आया सामने—सुढ़ेला का ललित वर्मा
जांच के दौरान शक की सुई ललित वर्मा (22 वर्ष), निवासी सुढ़ेला, जिला बलौदाबाजार पर टिक गई।
इसी युवक पर आरोप लगा कि वह नाबालिक को अपने साथ तेलंगाना ले गया।
हैदराबाद में कई दिन तक रहा आरोपी, किया अनाचार
जांच के मुताबिक आरोपी युवती को लेकर हैदराबाद पहुंचा, जहां उसने उसके साथ अनाचार किया।
करीब पांच महीने तक युवती लापता रही, जिससे मामला और अधिक गंभीर और संदेहास्पद बन गया।
पकड़ा गया आरोपी — बालिका सकुशल मिली
सूचना मिलने पर पामगढ़ पुलिस टीम तेलंगाना रवाना हुई और वहां से नाबालिक को बरामद कर लाया गया।
आरोपी को भी दबोच लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह बालिका को बहला-फुसलाकर हैदराबाद ले गया और वहीं अनाचार किया।
इन धाराओं में मामला दर्ज
आरोपी पर लगे गंभीर आरोप—
137(2), 87, 64(2)(M), 65(1) BNS एवं पोक्सो एक्ट की धारा 4, 6

0 Comments