ग्राम पंचायत बोडासागर के पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर सहदेव सिदार को जाती गत गली गलौज के संबंध में थाना में दिया गया लिखित आवेदन

 ग्राम पंचायत बोडासागर के पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर सहदेव सिदार को जाती गत गली गलौज के संबंध में थाना में दिया गया लिखित आवेदन


सक्ति।ग्राम पंचायत बोडासागर में पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर सहदेव सिदार द्वारा फ़गुरम चौकी में लिखित आवेदन दिया गया,आप को बता दें कि पूरा मामला ग्राम पंचायत बोडासागर का है,रामचंद डनसेना , लिमेश डनसेना के गाय सहदेव के खेत को नुकसान कर रहा था जिसे भगा कर उसके घर में छोड़ा और उनलोगो को बोला गया तो जातिगत गली गलौज करते हुए मार पीट में उतारु एवं जान से मारने की धमकी चमकी देने लगे जिसे गांव के पंच रामशंकर दर्शन,भीष्म देव यादव द्वारा समझाइश दिया गया फिर भी नहीं माना गया ,सहदेव एक गरीब परिवार से है जिनका 50 डिसमिल जमीन है पंचायत कंप्यूटर ऑपरेटर है जिनका रोजी रोटी वही से चलता है अपने आप को

अपमानित ,एवं आत्मा सम्मान को चोट पहुंचा इस संबंध में चौकी,थाना में जाकर आवेदन दिया गया। सरपंच बिष्णु कांत जायसवाल जो गलत किए है उनको सजा मिलने एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सहदेव को न्याय मिलना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments