लिंगियाडीह में मकान तोड़े जाने के विरोध में धरने पर बैठे परिवारों को जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी का समर्थन
बिलासपुर। लिंगियाडीह क्षेत्र में निगम प्रशासन द्वारा गरीब परिवारों के घर तोड़कर कॉम्प्लेक्स और गार्डन बनाने की तैयारी के खिलाफ स्थानीय परिवारों ने धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आठ महीने से जारी लैंडफिल व अन्य निर्माण गतिविधियों के बीच अब 113 से अधिक मकानों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करने की खबर ने क्षेत्र के निवासियों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
इसी विरोध और संघर्ष के बीच आज जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता धरनास्थल पहुंचे और संघर्षरत परिवारों को अपना समर्थन दिया। पार्टी ने कहा कि बिना पुनर्वास, बिना वैकल्पिक व्यवस्था और बिना किसी ठोस योजना के गरीबों को उजाड़ने की कार्रवाई किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के शहर पदाधिकारि रामायण निषाद ने निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के नाम पर केवल गरीब तबके को नुकसान पहुँचाने की परंपरा अब बंद होनी चाहिए। लिंगियाडीह के लोग वर्षों से अपने घरों में रह रहे हैं और अचानक से मकान तोड़ने का निर्णय अनुचित व अमानवीय है।
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलू ठाकुर ने प्रशासन से मांग की है कि –
1. मकान तोड़ने की कार्रवाई तत्काल रोकी जाए।
2. पहले सभी प्रभावित परिवारों का सर्वे कर उचित पुनर्वास की व्यवस्था की जाए।
3. गरीबों को उजाड़ने के बजाय जनहित में वैकल्पिक समाधान निकाला जाए।
पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही संवेदनशील निर्णय नहीं लिया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा और प्रदेश स्तर पर भी इस मुद्दे को उठाया जाएगा।
जारीकर्ता
जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
बिलासपुर, छत्तीसगढ़

0 Comments