विश्व एड्स दिवस 2025 पर संगोष्ठी, कार्यशाला और रैली का आयोजन, एचआईवी रोकथाम और जागरूकता पर दिया गया जोर
Sakti, Dec 1, 2025
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में आज विश्व एड्स दिवस 2025 के अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय परिसर में एड्स रोकथाम, उपचार और जागरूकता पर केंद्रित संगोष्ठी, कार्यशाला एवं रैली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूजा अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।
संगोष्ठी के दौरान डॉ. अग्रवाल ने कहा कि एचआईवी और एड्स को लेकर समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करना सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि सुरक्षित व्यवहार, नियमित जांच, समय पर उपचार तथा जागरूकता ही इस बीमारी से निपटने के सबसे प्रभावी साधन हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एचआईवी संक्रमित व्यक्ति आज आधुनिक उपचार के कारण सामान्य जीवन जी सकता है, इसलिए भेदभाव खत्म कर उन्हें सहयोग देना समाज का कर्तव्य है।
कार्यशाला में विशेषज्ञों द्वारा एचआईवी संक्रमण के कारण, रोकथाम के उपाय, काउंसलिंग सेवाओं और उपलब्ध उपचार पद्धतियों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा युवाओं और महिलाओं में जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न सूचना सामग्री भी वितरित की गई।
कार्यक्रम के बाद उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, विद्यार्थियों और सामाजिक संगठनों की सहभागिता से एड्स जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें “जानकारी ही बचाव है”, “सुरक्षित जीवन, स्वस्थ जीवन” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।
विश्व एड्स दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम जिले में एचआईवी और एड्स के प्रति जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास साबित हुआ।

0 Comments