सपिया में धान कटाई के दौरान हार्वेस्टर में लगी भीषण आग, चालक ने समझदारी से बचाई अपनी जान, मशीन पूरी तरह जलकर राख
सक्ती। जिले के फगुरम चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सपिया में धान की कटाई के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, बुधवार को कटाई के काम में लगे एक हार्वेस्टर में अचानक भीषण आग भड़क उठी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
आग लगते ही पूरा हार्वेस्टर कुछ ही मिनटों में लपटों से घिर गया। हालांकि, ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत मशीन से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते करोड़ों की मशीन जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
स्थानीय ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक हार्वेस्टर पूरी तरह जल चुका था। हादसे के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, परंतु आशंका जताई जा रही है कि तकनीकी खराबी या घर्षण के कारण चिंगारी उठी होगी।घटना की सूचना फगुरम चौकी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।गनीमत रही कि हादसे में कोई घायल नहीं हुआ, नहीं तो बड़ी त्रासदी हो सकती थी।

0 Comments