*छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और सक्ति जिला के प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब जी हसौद में 251 गायत्री महाकुंड महायज्ञ और 140 सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए*
नवीन जिला सक्ति आज हसौद में 251 गायत्री महाकुंड महायज्ञ और 140 सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रदेश के मुख्या विष्णु देव साय हसौद आगमन हुआ था जहां कार्यक्रम खत्म होने के बाद रायपुर अपने हेलीकॉप्टर से मुख्य मंत्री विष्णु देव साय चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय मिलनसार लोगों के सुख दुख में हमेशा साथ रहने वाली नेत्रीय श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव को अपने साथ रायपुर के लिए भरी उड़ान ।

0 Comments