ग्राम पंचायत जेठा हाई स्कूल में महिला पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया

 ग्राम पंचायत जेठा हाई स्कूल में महिला पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया गया 


सक्ती।विश्व मानव अधिकार दिवस पर जेण्डर समानता,महिला हिंसा,बाल विवाह,बाल संरक्षण और सखी सेन्टर की जानकारी,ग्राम पंचायत जेठा के हाई स्कुल मे इस वर्ष की महिला पखवाड़ा के अंतिम दिवस पर विश्व मानव अधिकार दिवस के अवसर पर कार्यक्रम रखा गया था,इस कार्यक्रम की आयोजन रजमेरु संस्था रायपुर के द्वारा किया था, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे सामाजिक कार्यकर्ता मा.पुष्पा सोनवानी जी,विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता मा.अमिलाल घृतलहरे ,मा.सुनिता महंत चाईल्ड हेल्प लाईन सेन्टर,मा.रमशिला मांझी सखी सेन्टर,और सामाजिक कार्यकर्ता सुष्मा लहरे रहे,कार्यक्रम के अध्यक्षता मा.भारती महाड़ा ने किया,मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया की महिला पखवाड़ा मे महिला हिंसाओ पर जागरुकता के लिये गांव गांव जाकर जानकारी दिया जाता है,इस प्रकार से महिला हिंसा पर विस्तृत जानकारी बच्चो को दिया,विशिष्ट अतिथि द्वारा ने बताया कि स्वस्थ रहने की अधिकार भी मानव का अधिकार है इसलिये सरकार कुष्ठ रोग को अब असाध्य न मानने के लिये जागरुकता रैली निकालकर जागरुक कर रही है,तथा इसी कड़ी मे महिला अधिकार ,जेण्डर सामानता,बाल अधिकार और घरेलु हिंसा पर बच्चो को जानकारी दिया गया,चाईल्ड लाईन से रमशिला महंत ने बाल विवाह और सखी वन स्टाफ सेन्टर की विस्तृत जानकारी दिया गया,अंतिम कड़ी में भारती महाड़ा ने कार्यक्रम समाप्ती की घोषणा की,


Post a Comment

0 Comments