सक्ती जिला में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर का नागरिक अभिनंदन जनता से सीधे संवाद को प्राथमिकता, जिले में बेहतर पुलिसिंग का आश्वासन*

 सक्ती जिला में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर का नागरिक अभिनंदन जनता से सीधे संवाद को प्राथमिकता, जिले में बेहतर पुलिसिंग का आश्वासन*

20 नवम्बर 2025सक्ती शहर की हटरी धर्मशाला में नगर पालिका परिषद एवं अग्रवाल सभा द्वारा जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर का नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शहर व जिले के विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यापारिक एवं राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई।


नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि जिले के नए एसपी की उपस्थिति हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नए पुलिस अधीक्षक जिले में बेहतर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तत्परता से कार्य करेंगे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि वे पूर्व में प्रदेश के चार जिलों में एसपी रह चुके हैं और सक्ती उनका पाँचवाँ जिला है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र से उनका पुराना पारिवारिक संबंध रहा है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि “कोई भी व्यक्ति निसंकोच सीधे मुझसे संपर्क कर सकता है। पुलिस के प्रति जनता का विश्वास बढ़ाना हमारी प्राथमिकता है।”


एसपी ठाकुर ने चोरी जैसी घटनाओं को रोकने के लिए आमजन व व्यापारियों को अधिक सतर्क रहने की सलाह दी तथा दुकानों में सीसीटीवी लगाने के महत्व पर जोर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश यादव ने भी सकारात्मक पुलिसिंग और जनता से बेहतर संवाद की आवश्यकता पर अपने विचार व्यक्त किए।


कार्यक्रम में जिला चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष दिनेश शर्मा, चैंबर ऑफ कॉमर्स अध्यक्ष मुकेश बंसल, ज्योतिषी पंकज उमरलिया, जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल सहित कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति रही। अंत में आयोजकों द्वारा एसपी, एएसपी एवं टीआई का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

Post a Comment

0 Comments