डभरा के रामभाठा में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव सम्पन्न,युवा प्रतिभाओं ने दिखाया दम, विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

 डभरा के रामभाठा में ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव सम्पन्न,युवा प्रतिभाओं ने दिखाया दम, विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा


सक्ती/डभरा। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशन में जिलेभर में आयोजित हो रहे ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव के तहत जनपद पंचायत डभरा के ग्राम रामभाठा में खेल महोत्सव का सफल आयोजन और समापन किया गया। कार्यक्रम में 5 जोन—गोपालपुर, कोटमी, सकराली, देवरघटा एवं रामभांठा के विजयी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, गेड़ी दौड़, गिल्ली-डंडा जैसी एकल स्पर्धाएँ तथा कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, रस्सा-कस्सी जैसे दलीय खेल आयोजित किए गए। युवा खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सांसद खेल महोत्सव का उद्देश्य अनुशासन, आत्मविश्वास और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। यह मंच युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है।

समापन अवसर पर संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत डभरा अंजू संजू पटेल, ग्राम पंचायत रामभाठा की सरपंच श्रीमती डिलेश्वरी, उपसरपंच, पंचगण सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जनपद पंचायत डभरा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.के. आदिले सहित जनपद अमला, शिक्षा विभाग के व्यायाम एवं क्रीड़ा शिक्षक, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी तथा सभी जोन से आए प्रतिभागियों की विशेष उपस्थिति रही।

खेल महोत्सव के सफल आयोजन ने डभरा क्षेत्र में खेल भावना और युवा ऊर्जा को नई दिशा प्रदान की।

Post a Comment

0 Comments