मितानिन दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बोडासागर में मितानिन दीदियों एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को श्री फल एवं साड़ी से किया गया सम्मानित*
सक्ती। मितानिन "दिवस" मितानिन दीदियों का अहम भूमिका मितानिन सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हैं जो घरों और गांवों में स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता को बढ़ावा देने का काम करती हैं। वे स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी देती हैं, टीकाकरण कराती हैं, गर्भवती महिलाओं और बच्चों की देखभाल के बारे में सलाह देती हैं, और मलेरिया, टीबी जैसी बीमारियों के बारे में जागरूकता फैलाती हैं। वे समुदाय और स्वास्थ्य प्रणाली के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी हैं।ग्राम पंचायत बोडासागर में मितानिन दिवस के अवसर पर सरपंच विष्णुकांत जायसवाल एवं सचिव राजेश गबेल द्वारा ग्राम पंचायत बोडासागर व परसी के मितानिन दीदियों एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को श्री फल एवं साड़ी से सम्मानित किया गया,मितानिन चंद्रशाशी यादव,फूलबाई बारेठ , लक्ष्मीन दिलावर, पदमा गवेल,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबीता पंकज,उर्मिला ,सहायिका सत्यभामा साहू,अनीता सोनवानी,इस अवसर पर सरपंच विष्णुकांत जायसवाल,सचिव राजेश गबेल,एवं पंच गण शामिल रहे।


0 Comments