*अम्बेडकर स्कूल में मनाया गया संविधान दिवस*
सक्ती - अम्बेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संविधान दिवस (26 नवंबर) मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में हुई, जहां छात्रों को भारत के संविधान के महत्व तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के योगदान के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की एकता, स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए संविधान का पालन करना आवश्यक है। इसके बाद छात्रों द्वारा प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया, जिसमें सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया अंत में डायरेक्टर बी डी चौहान एवं एच एम ज्योति पटेल तथा शिक्षिकाओं ने सभी शिक्षकों और छात्रों को संविधान दिवस को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया तथा बच्चों को संविधान के मूल्यों—न्याय, स्वतंत्रता, समता और बंधुता—का पालन करने की प्रेरणा दी।

0 Comments