सक्ति जिले में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर: 30 नवम्बर को जेठा में जिला स्तरीय चयन ट्रायल

 सक्ति जिले में कबड्डी खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर: 30 नवम्बर को जेठा में जिला स्तरीय चयन ट्रायल

सक्ति। जिले के जूनियर एवं सीनियर वर्ग के कबड्डी खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। जिला कबड्डी संघ द्वारा आगामी 30 नवम्बर, रविवार को सुबह 10 बजे से जेठा स्थित क्रांतिकुमार कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय चयन ट्रायल आयोजित किया जा रहा है। चयनित खिलाड़ी आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जूनियर बालक वर्ग के लिए अधिकतम वजन 75 किलोग्राम तथा जन्मतिथि 18 जनवरी 2006 के बाद होना अनिवार्य है। इसी प्रकार जूनियर बालिका वर्ग के लिए अधिकतम वजन 65 किलोग्राम एवं जन्मतिथि 28 दिसंबर 2005 के बाद निर्धारित की गई है। सीनियर वर्ग में आयु सीमा लागू नहीं होगी, जिससे जिले के अनुभवी खिलाड़ी भी ट्रायल में भाग ले सकेंगे।

जिले के सभी विकासखंडों के खिलाड़ी इस चयन ट्रायल में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकते हैं। चयन प्रक्रिया की जिम्मेदारी टेकचंद पटेल, बाबूलाल सिदार, संजय सिदार, भोग सिंह कंवर और सन्नी उरांव के साथ जिला कबड्डी संघ के सभी पदाधिकारी संभालेंगे।

जिला कबड्डी संघ के मीडिया प्रभारी चंद्रप्रकाश तिवारी ने बताया कि यह चयन ट्रायल जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जहां से उन्हें राज्य स्तर तक पहुंचने का अवसर मिलेगा।


Post a Comment

0 Comments