संविधान दिवस आमनदुला में भीम आर्मी के साथियों द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया
भारत का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था। संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवम्बर 2015 को पहली बार भारत सरकार द्वारा संविधान दिवस सम्पूर्ण भारत में मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इससे पहले इसे राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में मनाया जाता था। संविधान सभा ने भारत के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में 26 नवम्बर 1949 को पूरा कर राष्ट्र को समर्पित किया।गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया।
भारतीयों द्वारा कई दशकों पूर्व से ‘संविधान दिवस’ मनाया जाता है। डॉ॰ भीमराव आंबेडकर के इस महान योगदान के रूप में भारत सरकार द्वारा पहली बार 26 नवम्बर 2015 को "संविधान दिवस" मनाया गया तथा 26 नवम्बर 2015 से प्रति वर्ष सम्पूर्ण भारत में संविधान दिवस मनाया जाता हैं।जिसमें मुख्य अतिथि
मा.रामस्वरूप महिलांगे जी पूर्व महासचिव भीम आर्मी छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि मा. तुलेश महंत जी पूर्व प्रदेश महासचिव भीम आर्मी, मा. जी.आर. जांगड़े जी
त्रिरत्न बौद्ध महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष, मा. दीपक खुंटे जी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी जांजगीर चांपा, मा. कीर्तन मरावी जी जिला गोगपा सक्ति, मा.विजय खुंटे जी प्रदेश महासचिव मानव अधिकार आयोग छ:ग, मा. रजनी विनय रात्रे जी पार्षद नगर पंचायत अड़भार वार्ड क्र. 09, मा. मुकेश लहरे जी अधिवक्ता, मा. प्रकाश खुंटे जी भीम आर्मी उपसरपंच नवापारा, मा.चंद्रशेखर गोंड़ जी आदिवासी युवा क्रांतिकारी, मा. डी.आर. मनहर जी पास्टर, मा. डेविड बंजारे जी पास्टर और भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे।

0 Comments