*आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधि का हुआ आयोजन*

आयुर्वेद विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधि का हुआ आयोजन*



रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी (IAS) एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ गौराहा के आदेश अनुसार विकास खंड पुसौर स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर बुनगा में प्रति माह विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही है जिससे क्षेत्र की जनता को लाभ मिल रहा है। डॉ जागृति पटेल आयुष चिकित्सक द्वारा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन कर OA & MSD की स्क्रीनिंग की जा रही है।जिसमें गाँव के वृद्ध लोग ज्यादा लाभ उठा रहे हैं। शिविरो में जरूरत मंद मरीजों का इलाज कर निशुल्क दवाईया दी जा रही है। आर्युवेद से जुड़ी दवाईया खान पान परहेज करने पर ज्यादा कारगर होती है। मौसम के अनुसार खान पान आहार विहार दिनचर्या प्राकृतिक चिकित्सा का अंग है इस संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। क्षेत्र में लगातार प्रचार प्रसार एवं शिविर के आयोजन से जनता आयुर्वेद पद्धति को भली भाँति जानने लगे हैं। 

नवम्बर माह में शिविर में 257 ग्रामीण रोगी स्वास्थ्य लाभ लिए। वहीं शालेय स्वास्थ्य परीक्षण में 145 बच्चे लाभ लिए।हर महीने पांच गांव में शिविर का आयोजन किया जाता है। यह शिविर रनभाटा, जिलाडी, सिलादि, रायपाली, नावापारा में लगाया गया।इन शिविरो में मरीजों को वितरित की जाने वाली औषधि गुणवत्ता युक्त रहती है जिसे सी जी एम एस सी द्वारा आपूर्ति की जाती है।



आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि बुनगा में प्रति माह जीवन शैली में बदलाव हेतु सत्र, औषधीय पौधों की जानकारी, मितानीन प्रशिक्षण, शालेय स्वास्थ्य परीक्षण, 

नियमित योगाभ्यास सत्र, सियान जतन, पेलेटिव केयर, वयोमित्र, एनसीडी स्क्रीनिंग, काढा वितरण एवम स्वछता जागरूकता, नशा मुक्ति जागरूकता, जैसे विभिन्न गतिविधी का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न गतिविधि के सफल संचालन में फार्मासिस्ट भोज कुमार मालाकार, राजेश साव, ग्रहण मैत्री का सक्रिय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments