अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला का शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम रहा खुशनुमा बच्चों ने खेल, झूला, अंताक्षरी और स्वादिष्ट भोजन का जमकर आनंद लिया — मुख्य अतिथि रहे बसंत जांगड़े
सक्ती - अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के डायरेक्टर बी डी चौहान के द्वारा प्रति वर्ष बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण ले जाया जाता है इस वर्ष भी विद्यार्थियों के मनोरंजन और मानसिक विकास के उद्देश्य से पिकनिक का भव्य आयोजन किया गया, जो बच्चों के लिए अविस्मरणीय और खुशियों से भरपूर रहा। सुबह प्रस्थान के साथ ही बच्चों में उत्साह और उमंग का संचार देखने को मिला। वहां पहुँचने के बाद विद्यार्थियों ने तरह–तरह के खेल खेले, झूला झूला, मजेदार टीम गेम्स में हिस्सा लिया और अंताक्षरी गाकर पूरे दिन को बेहद आनंदमय बना दिया। पिकनिक में बच्चों के लिए स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी। भोजन के दौरान बच्चों की मुस्कान और उत्साह देखने लायक था। पिकनिक के हर पल ने बच्चों के दिलों में एक खास याद छोड़ दी इस पिकनिक उपलक्ष्य पर जांजगीर–चांपा सांसद के पति श्री बसंत जांगड़े मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे वही स्कूल समिति उपाध्यक्ष ईश्वरी भास्कर एवं समाजसेवक अनिल राठौर जी उपस्थित रहे सांसद पति बसंत जांगड़े ने बच्चों के साथ समय बिताया और स्कूल प्रबंधन की इस सकारात्मक पहल की सराहना की।उन्होंने कहा कि पिकनिक जैसे कार्यक्रम बच्चों में टीम भावना, आत्मविश्वास और सामाजिकता विकसित करने का उत्तम माध्यम हैं एवं सभी बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कामना किए ।कार्यक्रम के दौरान श्री कृष्ण कुमार साहू, श्री नारायण गोस्वामी तथा श्री फिरन कंवर जी के द्वारा अतिथियों सहित समस्त बच्चों और शिक्षकों के लिए बेहद प्यार और उत्साह के साथ गरम-गरम भजिया नाश्ता तथा स्वादिष्ट व पौष्टिक भोजन बनाकर परोसा गया। भोजन की व्यवस्था इतनी उत्कृष्ट रही कि कार्यक्रम में उपस्थित हर व्यक्ति ने इसकी दिल से प्रशंसा की। स्वाद, स्वच्छता और समय का विशेष ध्यान रखते हुए किए गए इस सहयोग ने कार्यक्रम को और भी यादगार बना दिया। इनके अथक परिश्रम और सेवाभाव के बिना इस आयोजन की सफलता की कल्पना भी संभव नहीं थी कार्यक्रम की सफलता में विशेष योगदान हमारे स्कूल केउपाध्यक्ष श्री ईश्वरी भास्कर,कोषाध्यक्ष श्री राजीव डनसेना तथा स्कूल सचिव श्री कृष्ण कुमार साहू का भी उल्लेखनीय रहा। इन सभी ने कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था—कार्यप्रणाली, समन्वय, सुरक्षा, भोजन, खेल-कूद तथा बच्चों की देखभाल—में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया। इनके सहयोग और मार्गदर्शन से कार्यक्रम बिना किसी अव्यवस्था के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला द्वारा आयोजित पिकनिक कार्यक्रम को सफल बनाने में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्कूल की एच.एम. ज्योति पटेल एवं असिस्टेंट एच.एम. निकिता चौहान का अतुलनीय योगदान रहा।दोनों ने बच्चों की संपूर्ण देखभाल, गतिविधियों की निगरानी और संपूर्ण कार्यक्रम के संचालन में पूरी जिम्मेदारी के साथ उत्कृष्ट भूमिका निभाई। उनकी मेहनत, समर्पण और नेतृत्व के कारण ही पिकनिक अत्यंत सुरक्षित और सफलतापूर्वक संपन्न हो सका इसके साथ ही स्कूल की समर्पित शिक्षिकाओं सुनीता कंवर, दीनू साहू, पूनम साहू, गीता कंवर और रमा जायसवालका योगदान भी सराहनीय रहा। उन्होंने बच्चों को खेलों में शामिल कराने, अनुशासन बनाए रखने तथा पूरे समय बच्चों की खुशी और सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा।बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान और उत्साह देखने को मिला, वह शिक्षकों की मेहनत और स्नेह का परिणाम है।स्कूल परिवार की ओर से आप सभी के समर्पण, सहयोग और सेवा भावना के लिए हार्दिक धन्यवाद एवं आभार। इस कार्यक्रम में कृष्ण कुमार पटेल प्रकाश पटेल रामदयाल चौहान अजय चौहान की उपस्थिति रही इसी प्रकार आपकी सहभागिता और टीम वर्क स्कूल के उज्जवल भविष्य की नींव को मजबूत बनाते रहेंगे घर वापसी के पश्चात स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान ने समस्त अभिभावकों को सादर धन्यवाद प्रेषित किया।

0 Comments