ग्राम पंचायत सारसकेला में नशा मुक्ति महाअभियान का शानदार शुरुवात,

 ग्राम पंचायत सारसकेला में नशा मुक्ति महाअभियान का शानदार शुरुवात,


सक्ती।ग्राम पंचायत सारसकेला में महिलाओं के नेतृत्व में नशा मुक्ति के लिए एक सशक्त महाअभियान की शानदार शुरुवात किया गया। जिसमें महिला समूह एवं पूरे ग्रामवासी एकजुट होकर के घर घर ,जाकर अवैध शराब ,गांजा,बेचने वाले लोगों पर शक्त चेतावनी देते हुए पूरे गांव में जोर दार रैली के साथ साथ समाज को नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया गया।इस अभियान में समस्त ग्रामवासी के माताएं बहने महिला समूह ,सरपंच पंच,गणमान्यजन,व समाजसेवी,भारी संख्या में शामिल हुए और सामाजिक एकजुटता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया गया।महिलाओं की इस पहल ने न तो केवल नशा मुक्ति की दिशा में कदम बढ़ाया है,बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण की नई मिशाल कायम किया है।आयो हम ,सब मिलकर नशा मुक्त , स्वस्थ और खुशहाल समाज के निर्माण में अपना योगदान दे


Post a Comment

0 Comments