झमाझम डांस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के डांसरों ने दिखाया हुनर, विधायक उमेश पटेल रहे मुख्य अतिथि

 झमाझम डांस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के डांसरों ने दिखाया हुनर, विधायक उमेश पटेल रहे मुख्य अतिथि


खरसिया से कुछ दूरी में स्थित ग्राम पतरापाली में भव्य “झमाझम डांस प्रतियोगिता” का आयोजन बड़े ही उत्साह और उल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ से मशहूर डांसरों का आगमन हुआ एवं आसपास के गांवों के प्रतिभाशाली बच्चों ने भी भाग लेकर अपनी नृत्य कला का अद्भुत प्रदर्शन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में खरसिया विधायक माननीय श्री उमेश पटेल जी उपस्थित रहे। उनके आगमन पर ग्रामवासियों और प्रतिभागियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया सर्वप्रथम उमेश पटेल द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी एवं शाहिद नंदकुमार पटेल के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित करके उनके जन्म जयंती में नम आंखों से याद किया गया वही उपस्थित सभी लोगों द्वारा शाहिद नंदकुमार पटेल अमर रहे अमर रहे कह कर उनके याद किया गया एवं श्री पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि “गांवों में इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम डांसरों की प्रतिभा को आगे लाने का सुनहरा अवसर प्रदान करते हैं। ऐसे आयोजन समाज में एकता, उत्साह और सकारात्मकता का वातावरण बनाते हैं ऐसे आयोजन के लिए पतरापाली गांव के समस्त ग्रामवासी को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं उसके पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम के छत्तीसगढ़ के मशहूर कलाकारों का आगमन हुआ था एकल में प्रथम स्थान सरस्वती शिवरीनारायण रही जिन्हें ₹3000 बी डी चौहान डायरेक्टर अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के द्वारा दिया गया वहीं द्वितीय विजेता मालिका रतनपुर रही जिसे ₹2000 दिया गया तथा तृतीय स्थान ₹1000 सोनम मदनपुर खरसिया को दिया गया वहीं युगल में प्रथम विजेता राजा हिंदुस्तानी रायपुर रहे जिन्हें ₹5000 एवं कप सुरेश कुमार चौहान के द्वारा दिया गया एवं द्वितीय विजेता चंदा एंड सागर रहे जिन्हें 3000 की राशि दिया गया वहीं तृतीय विजेता आर्यन एवं आरोही बस्तर रहे जिन्हें ₹2000 की राशि दिया गया तथा सामूहिक पुरस्कार में प्रथम स्थान सरारा डांस ग्रुप भटगांव रही जिसे ₹10000 की आकर्षक राशि प्रदान किया गया वहीं द्वितीय स्थान छत्तीसगढ़ के धरोहर भवरखोल मड़वारानी रहे जिसे 7000 की राशि कर्मा पार्टी समलाई चौक पतरापाली के द्वारा दिया गया वहीं तृतीय स्थान श्रद्धा डांस ग्रुप बिलासपुर रहे जिसे 5000 की राशि दिया गया वही चतुर्थ स्थान शिवानी डांस ग्रुप लैलूंगा रही जिसे ₹3000 की राशि दिया गया एवं पंचम स्थान मोर नान्हे संगवारी ग्रुप जांजगीर चांपा रहे जिन्हें 2000 रुपए का पुरस्कार दिया गया सभी डांसरों ने आयोजन समिति की बहुत प्रशंसा किया कि प्रथम वर्ष में इतना अच्छा भव्य और सुसज्जित कार्यक्रम करना निश्चित ही प्रशंसनीय है समिति द्वारा एकल युगल एवं सामूहिक के लिए अलग अलग पुरुस्कार रखा गया था यह भी काफी प्रशंसनीय है सभी डांसरों ने महिला समिति को भी साधुवाद दिया कि उनके द्वारा रातभर बैठक व्यवस्था को सुन्दररूप में बनाए रखा इस अवसर पर अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षक तथा गांव के युवा बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियो एवं ग्रामवासियों का साधुवाद दिया

यह आयोजन प्रथम वर्ष में ही सांस्कृतिक एकता और प्रतिभा प्रदर्शन का प्रेरणादायक उदाहरण बन गया कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समस्त ग्रामवासी पतरापाली समस्त क्षेत्रीय जनपद सदस्य,सरपंच एवं महिला समिति पतरापाली तथा नवयुवक समिति का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments