राजधानी से जनता तक कोरबा उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कोरबा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों को 4 करोड़ 92 लाख रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इन कार्यों में सड़कों, नालियों, कलवर्टों और सामुदायिक सुविधाओं के निर्माण शामिल हैं।
वार्ड क्रमांक 14 में न्यू रेलवे कॉलोनी, अमरैयापारा और मुड़ापार क्षेत्र में सीसी रोड, नाली और कलवर्ट निर्माण के कई कार्यों का भूमिपूजन किया गया। प्रमुख कार्यों में मुड़ापार बायपास मार्ग पर 26 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण, पावर टावरया क्षेत्र में 88 लाख रुपये की नाला व सड़क निर्माण, और मुड़ापार तालाब के पास 28 लाख रुपये से कलवर्ट निर्माण शामिल है। वार्ड 36 डिंगापुर में डीएमएफ फंड से नाली और सड़क निर्माण पर 20 लाख रुपये, कलेक्ट्रेट परिसर में 10.56 लाख से साइकिल स्टैंड विकास, और आयुर्वेदिक पॉलिक्लिनिक मार्ग पर 68 लाख रुपये से बीटी रोड निर्माण का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा एस.पी. ऑफिस से रजगामार तक 2 करोड़ रुपये की लागत से बीटी रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके साथ ही वार्ड क्रमांक 13 के शारदा विहार में 10 लाख रुपये की लागत से बने सियान सदन का लोकार्पण भी किया गया, जो अब वरिष्ठ नागरिकों की गतिविधियों का केंद्र बनेगा। इन सभी कार्यों के पूर्ण होने से नगर निगम क्षेत्र की सड़क और बुनियादी ढांचे की स्थिति में व्यापक सुधार होगा तथा नागरिकों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त होंगी।

0 Comments