सक्ति जिले में धान खरीदी केंद्रों का सतत निरीक्षण, किसानों को निर्बाध सुविधा सुनिश्चित करने कलेक्टर के सख्त निर्देश
सक्ति। कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिलेभर के धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। किसानों को धान विक्रय में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े, इसे प्राथमिकता देते हुए एसडीएम, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न केंद्रों का नियमित निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्रों में बैनर एवं जानकारी पत्रक, पेयजल व्यवस्था, बायोमेट्रिक मशीनों की उपलब्धता, विद्युत व्यवस्था, मानक के अनुसार धान की स्टैकिंग, नए एवं पुराने जूट बारदान, तथा तिरपाल की व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की विस्तृत जांच की। सभी केंद्रों से एकत्रित आवश्यक जानकारी कलेक्टर कार्यालय को भेजी जा रही है।
कलेक्टर तोपनो ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को खरीदी के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और केंद्रों की तैयारियों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी धान उपार्जन केंद्रों की निगरानी और संरक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी तय कर दी गई है, जिससे खरीदी कार्य पूरी तरह सुव्यवस्थित, पारदर्शी और सुचारू रूप से संपन्न हो सके।

0 Comments