आस्था का महाकुंभ: हसौद में 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ; तोखन साहू और ओपी चौधरी ने कहा—समाज को संस्कार देने वाली परंपरा
सक्ती। जिले के हसौद में आस्था और आध्यात्मिकता से ओतप्रोत 251 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के भूमि पूजन तथा 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामय अनुष्ठान में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, छत्तीसगढ़ सरकार के वित्त मंत्री ओपी चौधरी, तथा जांजगीर-चांपा सांसद कमलेश जांगड़े विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि “गायत्री महायज्ञ का यह आयोजन पूरे छत्तीसगढ़ के लिए गौरव का विषय है। वेद माता गायत्री हमें संस्कार प्रदान करती हैं तथा समाज को सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं।”
उन्होंने बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा करती है। भाजपा जो कहती है, उसे पूरा करती है।”
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि “इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रम राष्ट्र निर्माण एवं समाज निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। गायत्री परिवार देश में नैतिक मूल्यों और सामाजिक जागरण की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।”
संगठन के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक इस विशाल महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री के आगमन की भी संभावना है।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 में 108 कुंडीय महायज्ञ के सफल आयोजन के बाद यह महायज्ञ निरंतर वृहद स्वरूप ग्रहण करता जा रहा है।
इसी दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बिहार सूचना आयोग को बधाई देने पर प्रतिक्रिया देते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि “जहां-जहां भूपेश बघेल का पैर पड़ा है, वहां क्या हाल हुआ है, यह जनता भली-भांति
जानती है।”

0 Comments