*मसनिया अंबेडकर स्कूल के बच्चों ने जीता सिल्वर मेडल*

  अंबेडकर स्कूल के बच्चों ने जीता सिल्वर मेडल               



रायगढ़ - लेक्रोस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के द्वारा 3rd राज्य स्तरीय लेक्रॉस चैम्पियनशिप का आयोजन मेजर ध्यानचंद स्टेडियम पुसौर में आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में अंबेडकर पब्लिक स्कूल मसनिया कला के बच्चों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया उन्होंने महासमुंद की टीम को पराजित करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया जो की सक्ती जिले के लिए बहुत ही गर्व की बात है लेक्रोस प्रतियोगिता बहुत कम समय में हमारे छत्तीसगढ़ में काफी अच्छे खेलो में शामिल हो चुका है लेक्रॉस प्रतियोगिता में बहुत अच्छे-अच्छे खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं लेक्रॉस चैंपियनशिप में छत्तीसगढ़ से चार खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में हुआ था जो कि अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए जापान खेलने गए थे जो कि हमारे छत्तीसगढ़ के लिए काफी गर्व की बात है भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी अभिनव सतपथी शिवम गबेल आर्यन केशरवानी प्रिंस कांटे थे जिनका भारतीय टीम में चयन हुआ था जो कि जापान खेलने गए थे वह उनका प्रदर्शन काफी सराहनीय रखा था लेक्रॉस प्रतियोगिता को 2028 ओलिंपिक में शामिल किया गया है आज वही 3rd एनटीपीसी चैंपियनशिप छत्तीसगढ़ के इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि श्री दिवाकर कौशिक जी क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक wr 2 एवं C EO NSPCL श्री अनिल कुमार जी कार्यकारी निदेशक NTPC लारा एवं साथ में एनटीपीसी के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे उनके द्वारा लेक्रोस चैंपियनशिप को आगे बढ़ाने के लिए यथा संभव साथ रहने की बात कहा गया एवं सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किए लेक्रॉस खेल को छत्तीसगढ़ में आगे बढ़ाने का श्रेय लेक्रॉस एसोसिएशन के चीफ सेक्रेटरी देवअवतार चौधरी को जाता है उनके द्वारा काफी मेहनत करके खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के प्रेरित किया जा रहा है और लेक्रोस प्रतियोगिता को छत्तीसगढ़ में एक नया आयाम दिया जा रहा है इस प्रतियोगिता के अंत में अंबेडकर स्कूल के डायरेक्टर बी डी चौहान को बेस्ट मंच संचालन करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।

Post a Comment

0 Comments