सक्ती में BJYM प्रदेशाध्यक्ष आशीष टिकरिहा की बैठक, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
सक्ती। भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के प्रदेशाध्यक्ष आशीष टिकरिहा ने सोमवार को सक्ती जिले में बैठक आयोजित कर युवाओं से संगठनात्मक मजबूती और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प पर विस्तृत चर्चा की। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाना ही युवा मोर्चा का मुख्य दायित्व है, जिससे आगामी विधानसभा चुनावों में संगठन और भी मजबूत स्थिति में पहुंचेगा।
प्रदेशाध्यक्ष टिकरिहा का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूलमालाओं और जयघोष के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर सांसद कमलेश जांगड़े और भाजपा जिलाध्यक्ष टिकेश्वर गबेल भी मौजूद रहे।
बैठक में युवाओं को संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने, समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने तथा डिजिटल माध्यमों से जनजागरण अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए। कार्यकर्ताओं ने भी आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए अपनी पूर्ण निष्ठा और सक्रियता का संकल्प दोहराया।

0 Comments