सेवा सहकारी समिति फगुरम में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ

 सेवा सहकारी समिति फगुरम में धान खरीदी का हुआ शुभारंभ

सक्ति। सेवा सहकारी समिति फगुरम पंजीयन क्रमांक 63 में मुख्य अतिथि श्रीमती संयोगिता युद्ध वीरसिंह जूदेव प्रदेश कार्यकरणी सदस्य द्वारा विधिवध पूजा अर्चना के साथ धान खरीदी का किया गया शुभारंभ,कार्यक्रम में उपस्थित समस्त किसान बंधुओं को मिलेगी प्रति क्विंटल 3100 की कीमत, किसानों को प्रति एकड़ 21 कुंटल के दर से धान की खरीदी की जा रही है,किसानों को चेहरे में खुशी की लहर देखने को मिला, इस अवसर पर,जीवेंद्र गवेल भाजपा मंडल अडभार अध्यक्ष,अल्का छोटू डनसेना भाजपा मंडल उपाध्यक्ष,योगेश राठौर सेवा सहकारी समिति फगुरम अध्यक्ष, चंद्रकांत दर्शन धान खरीदी प्रभारी, चिरंजीवी सोनवानी प्रबंधक, ओमप्रकाश खूंटे धान खरीदी प्रभारी,कंप्यूटर ऑपरेटर,समस्त किसान बंधु सहित गणमान्य लोग भारी संख्या में उपस्थित है।



Post a Comment

0 Comments