पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर, श्री संजीव शुक्ला (भा.पु.से) का जिला पुलिस सक्ती का वार्षिक निरीक्षण*
डाॅ. श्री संजीव शुक्ला (भापुसे), पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर का दो दिवसीय जिला पुलिस सक्ती का वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 22 एवं 23.12.2025 को सम्पन्न हुआ। जिसके अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक महोदय द्वारा दिनांक 22.12.2025 को जिले में आगमन के दौरान सर्वप्रथम थाना बाराद्वार का निरीक्षण किया, जिसमें लंबित अपराध, लंबित चालान, लंबित मर्ग एवं लंबित महत्वपूर्ण शिकायतो की समीक्षा किये तथा लघु अधिनियम में की गई कार्यवाही की भी समीक्षा किये तथा तथा लंबित प्रकरणो को प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिये तथा लघु अधिनियम के अंतर्गत अधिक से अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किये, थाना परिसर एवं रिकार्ड रूम मालखाना, सीसीटीएनएस, विवेचक कक्ष आदि का भ्रमण किये, उपस्थित स्टाफ से उनकी समस्याओ को सुने। तत्पश्चात् पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय सक्ती पहुंचकर कार्यालय का निरीक्षण किये, डायजेस्ट एवं विभागीय जांच तथा लंबित शिकायतो की समीक्षा किये तथा त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक सक्ती श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सक्ती श्री हरीश यादव उपस्थित रहें।
पुलिस महानिरीक्षक रात्रि विश्राम सक्ती में किये तथा आज दिनांक 23.12.2025 को प्रातः 8.00 बजे जेठा काॅलेज ग्राउण्ड में आयोजित परेड की सलामी लिये, परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक उमेश कुमार राय द्वारा किया गया, अराजपत्रित अधिकारियो तथा कर्मचारियो के कुल 05 प्लाटून परेड में उपस्थित थे, जिसका निरीक्षण पुलिस महानिरीक्षक डाॅ संजीव शुक्ला द्वारा किया गया। परेड निरीक्षण के समय पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल ठाकुर एवं राजपत्रित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। परेड के दौरान ड्रील तथा बलवा ड्रील का अभ्यास कराया गया, परेड मे अच्छी गणवेश धारण किये गये पुलिस जवानो को पुरस्कृत किये। जनसमस्या एवं कानून व्यवस्था की स्थित निर्मित होने पर त्वरित बल उपलब्ध कराने में उपयोगी शासकीय वाहनो का भी निरीक्षण किये तथा वाहनो के रखरखाव के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
परेड के पश्चात् पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे आयोजित पुलिस दरबार में जिले के अधिकांश पुलिसकर्मी उपस्थित थे, पुलिस महानिरीक्षक की गरिमामय उपस्थिति में जवानो ने अपनी समस्या को उनके समक्ष रखा, जिस पर उनके द्वारा निराकरण करने हेतु सहमति प्रदान की गई। नवनियुक्त 05 आरक्षको को पुलिस महानिरीक्षक श्री संजीव शुक्ला द्वारा उनकी नियुक्ति आदेश उन्हे प्रदाय कर अच्छी सेवा करने के लिए शुभकामनायें दिये। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो को जनता से अच्छा व्यवहार करने के लिए समझाईस दिये तथा अपने स्वयं के परिवार को समय देने एवं अपने खुंद के शरीर को स्वस्थ रखने के संबंध में विशेष रूप से समझाईस दिये ताकि स्वस्थ शरीर के माध्यम से विभाग को अच्छी सेवा प्रदाय की सके। प्रत्येक पुलिस अधिकारी/कर्मचारी से उनके द्वारा अपील की गई कि आगामी नववर्ष 2026 में प्रत्येक माह में प्रत्येक पुलिसकर्मी जनहित में कम से कम एक अच्छा काम करने का संकल्प लेवें। इसके अतिरिक्त बेसिक पुलिसिंग के महत्व को बताते हुये सूचनातंत्र को मजबूत करने हेतु निर्देशित किये साथ ही नवीन कानूनो में प्रावधानित विभिन्न तकनीको का प्रयोग करते हुये अपराध अन्वेषण में गुणवत्ता लाने की समझाईस दिये। पुलिस को अपना अनुशासन बनाये रखने के लिए अपने कार्य के प्रति गंभीर रहने के संबंध में पुलिसकर्मियो को निर्देशित किये।
पुलिस दरबार के उपरांत नवीन पुलिस लाईन में विभिन्न थाना/चैकी में जप्त मादक पदार्थ का नष्टीकरण की कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक महोदय की उपस्थिति में की गई। इसके उपरांत उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सक्ती की विभिन्न शाखाओ का निरीक्षण कर उनके कार्यो का समीक्षा कर संबंधित प्रभारियो को बेहतर कार्य करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस प्रकार पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, बिलासपुर डाॅ. श्री संजीव शुक्ला का यह वार्षिक निरीक्षण जिला पुलिस सक्ती के लिए अत्यंत उपयोगी रहा, जिससे निश्चित रूप से पुलिस की कार्यप्रणाली, छवि एवं क्षमता मे सुधार होगा।


0 Comments