लक्ष्मीनारायण चौहान बने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा, आदेश जारी
सक्ती/डभरा - जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती द्वारा जारी आदेश के अनुसार श्री लक्ष्मीनारायण चौहान को विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) डभरा के पद का प्रभारी दायित्व सौंपा गया है। शासन के आदेशानुसार उन्हें बीईओ डभरा के समस्त प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार प्रदान किए गए हैं।
आदेश जारी होने के पश्चात आज श्री लक्ष्मीनारायण चौहान ने विधिवत रूप से विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी डभरा के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वे व्याख्याता एल.बी. के पद पर शासकीय हाई स्कूल सूखापाली, विकास खण्ड डभरा में पदस्थ थे।उल्लेखनीय है कि पूर्व विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को शासकीय विद्यालयों हेतु स्वच्छता सामग्री क्रय में नियमों का पालन न करने के कारण निलंबित किया गया था, जिसके पश्चात प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है।
जिला शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश तत्काल प्रभावशील है। नए प्रभारी बीईओ के कार्यभार ग्रहण करने से विकास खण्ड डभरा में शैक्षणिक एवं प्रशासनिक कार्यों के संचालन में निरंतरता बनी रहेगी।


0 Comments