सेवा सहकारी समिति फगुरम पंजीयन क्रमांक 63 में लिमिट बढ़ाने हेतु मन्नू जायसवाल निगरानी समिति द्वारा दिया गया आवेदन
सक्ति।सेवा सहकारी समिति फगुरम पंजीयन क्रमांक 63 में लिमिट बढ़ाने हेतु मन्नू जायसवाल निगरानी समिति द्वारा दिया गया आवेदन,आप को बता दें कि धान खरीदी फगुरम में प्रतिदिन लिमिट 1200 कुंटल है,चूंकि किसानों की संख्या एवं रकबा बहुत अधिक है जिससे किसानों को बहुत सारे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, समस्त किसानों की परेशानियों को देखते हुए प्रतिदिन लिमिट को 2500 से 3000 कुंटल करने हेतु,मन्नू जायसवाल विधायक प्रतिनिधि एवं निगरानी समिति के द्वारा जिला खाद्य अधिकारी महोदय खाद्य शाखा जिला शक्ति को आवेदन दिया गया।

0 Comments