अड़भार में संपन्न हुआ सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन, मातृशक्ति के सम्मान में उमड़ा जनसमूह
अड़भार – नगर पंचायत अड़भार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक शाला में शिवाजी बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में मातृशक्ति की अद्वितीय भागीदारी देखने को मिली।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय श्रीमती कमलेश जांगड़े (सांसद, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र) उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती संयोगिता युद्धवीर सिंह जूदेव (मीडिया पैनलिस्ट एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य) ने की।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर सुश्री दिशु रात्रे (पूर्व अध्यक्ष न.पं. अड़भार), श्रीमती सीता श्याम (उपाध्यक्ष न.पं. अड़भार), श्रीमती सुषमा बरेठ (पार्षद वार्ड 06), श्रीमती अंजली कृष्णा गबेल (पार्षद वार्ड 13) शामिल रहीं।
मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती विद्या महंत (जिला ग्राम भारती, जिला सक्ती) ने मातृशक्ति की भूमिका पर उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती तथा माता अष्टभुजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों का मन मोह लिया।
नगर पंचायत अड़भार के वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद देवेंद्र कुमार पटेल, वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद दीपेश रात्रे तथा वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद विजय उरांव भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
मंच संचालन श्री बुद्धेश्वर शर्मा ने सुचारू रूप से किया।
मातृ सम्मेलन में मातृशक्तियों के लिए प्रश्न मंच, खेलकूद और अन्य सहभागिता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के आचार्य शिवनाथ धीवर, भानुप्रताप कटकवार, नाजीर खान, नेहरू लाल पटेल तथा दीदियों—भूमिका कटकवार, रूपा तांबोली, गणेशी जलतारे सहित नगर पंचायत की मातृ शक्तियों और मितानिन दीदियों का सराहनीय योगदान रहा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अड़भार के वरिष्ठ नागरिक बनियाराम रात्रे, कृष्णा गबेल, रमेश नायक, सरस्वती शिशु मंदिर के पूर्व प्राचार्य प्रफुल्ल देशमुख, राजेंद्र जलतारे, सूरज सिदार, सत्येंद्र मौरे, नितिन शुक्ला, पुष्पेंद्र पटेल, राकेश तिवारी, सोनू सिदार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे संस्कारक्षम कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने चाहिए, जिससे समाज में जागरूकता और एकता को बढ़ावा मिलता है।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन सरस्वती शिशु मंदिर अड़भार के अध्यक्ष श्री ब्रजत देवांगन ने व्यक्त किया।
इस प्रकार अड़भार में आयोजित सप्त शक्ति संगम मातृ सम्मेलन सामाजिक समरसता और मातृशक्ति के सम्मान का प्रभावशाली उदाहरण बनकर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

0 Comments