*कलेक्टर ने अधिकारियों कर्मचारियों को ‘ऊर्जा बचाओ’ का दिलाया संकल्प*
सक्ती, 16 दिसम्बर 2025// छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर वर्ष 2025-26 को रजत जयंती वर्ष के रूप मनाया जा रहा है। जिसके तहत कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय सभाकक्ष में अधिकारियों कर्मचारियों को ऊर्जा संरक्षण सप्ताह अंतर्गत उर्जा बचाने का संकल्प दिलाया और सभी को अपने घर, कार्यालय एवं अपने आसपास के जगहों में ऊर्जा की बचत के दिशा में कार्य करने प्रेरित किया।
बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) जिला सक्ती द्वारा जिला अंतर्गत समस्त शासकीय कार्यालयों एवं स्कुलों में ऊर्जा संरक्षण सप्ताह 14 से 20 दिसम्बर के दौरान "ऊर्जा बचाओं का संकल्प अभियान" चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज कलेक्टर कार्यालय में ऊर्जा बचाओ का संकल्प लिया गया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सक्ती श्री वासु जैन, अपर कलेक्टर श्री बीरेन्द्र लकड़ा, अपर कलेक्टर श्री बालेश्वर राम, अपर कलेक्टर श्री के एस पैकरा सहित विभिन्न अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


0 Comments