सक्ती जिलाक लेक्टर ने किया एकलव्य आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द का औचक निरीक्षण, स्वच्छता व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर दिया विशेष जोर
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने आज पलाडीखुर्द स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षाओं एवं साफ–सफाई व्यवस्था का विस्तृत अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर तोपनो ने छात्रावास (हॉस्टल) का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने स्वच्छता, सुरक्षा मानकों, भोजन व्यवस्था एवं विद्यार्थियों की दैनिक दिनचर्या का जायज़ा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हॉस्टल में साफ-सफाई, सुरक्षा और भोजन की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने शिक्षकों से विद्यार्थियों की पढ़ाई, परीक्षा तैयारी और कक्षा संचालन से संबंधित जानकारी ली तथा छात्रों को बेहतर वातावरण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन की पूरी कोशिश है कि एकलव्य विद्यालय के विद्यार्थी उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकें।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए, ताकि विद्यार्थियों को सुरक्षित, स्वच्छ और प्रेरक शैक्षणिक माहौल मिल सके।

0 Comments