छत्तीसगढ़िया समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणियों पर कार्रवाई की मांग—छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने सीपत थाने में दर्ज कराई शिकायत
सीपत।छत्तीसगढ़िया समाज, छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ की अस्मिता के विरुद्ध लगातार आपत्तिजनक, अभद्र व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आज छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना एवं जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के पदाधिकारियों ने सीपत थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई।
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने अपनी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया एवं सार्वजनिक स्थानों पर कुछ लोग लगातार छत्तीसगढ़ियों का अपमान कर रहे हैं, छत्तीसगढ़ महतारी को अपशब्द कह रहे हैं तथा समाज को भड़काने वाले बयान दे रहे हैं। ऐसी हरकतें न केवल सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाती हैं बल्कि छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा पर भी हमला है।
संगठन ने थाना प्रभारी को सौंपे गए आवेदन में दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़िया समाज का अपमान करने की हिम्मत न कर सके।
शिकायत दर्ज कराते समय संगठन के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता और क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि—
“छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान पर अब चुप्पी नहीं—कानूनी कार्रवाई से ही समाज की गरिमा सुरक्षित रहेगी।”
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो संगठन बड़े आंदोलन की रणनीति भी अपना सकता है।

0 Comments