बाल दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्य. हालाहुली में "बाल मेला" का आयोजन किया गया*

 बाल दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्य. हालाहुली में "बाल मेला" का आयोजन किया गया*




रायगढ़ खरसिया विकासखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल प्रांगण हालाहुली में 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर "बाल मेला" का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। 14 नवंबर 2025 आजाद भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी कि 136 वर्षगांठ मना रहा है पंडित जवाहरलाल नेहरू जी को बच्चों से बहुत प्यार था इसलिए उनके जन्मदिवस को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य, गायन व नाटक, स्कूल परिसर में चाट,गुपचुप समोसा आइसक्रीम का ठेला लगाकर अच्छी स्वाद वाली आइसक्रीम गुपचुप खिलाकर सभी का मनमोह लिया। मंचन कार्यक्रम में उपस्थित और आसपास से आए हुए बड़ी संख्या में साथियों ने इस बाल मेला का लुफ्त उठाया। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी "बाल मेले"का आयोजन किया गया। इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन से बच्चों में एक अलग उत्साह देखने को मिलता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि - श्रीमान अनिल गर्ग (रोटरी क्लब खरसिया सिटी)श्रीमति दीपिका मुकेश गबेल (जनपद सदस्य) विशिष्ट अतिथि - श्री विनोद चंद्र सिंह राठौर श्रीमति धनेश्वरी सिदार (सरपंच ग्राम पंचायत हालाहुली)कार्यक्रम की अध्यक्षता - श्री सत्यदेव राठौर विद्यालय के प्राचार्य और संचालक सुरेंद्र राठौर सर जी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं गण सहित, सूर्या संस्कृत विद्यालय अड़भार के संचालक नागेंद्र पटेल सर एवं पूरे स्टाफ के साथ उपस्थित उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments