*कोरबा–करतला बड़मार में गुंजा श्री श्याम संकीर्तन - छाया विधायक महेश साहू सहित अनेक श्याम भक्तों की उपस्थिति*
करतला–बड़मार (कोरबा)। अमृत श्याम राइस मिल के शुभारंभ (27 नवंबर 2025) के उपलक्ष्य में आज बड़मार में श्री श्याम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माहौल भक्ति, उल्लास और श्याम नाम की सुगंध से सराबोर रहा।
कार्यक्रम में बाबा का शीश श्रृंगार रायपुर के सुप्रसिद्ध कलाकार सुरेश राजस्थानी द्वारा किया गया। वहीं भजन गायक निखिल श्याम (रायपुर) और आयुष सोमानी (जयपुर) ने अपने मधुर, भावपूर्ण भजनों से समूचे पंडाल को भक्ति रस में डुबो दिया।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी खरसिया विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय छाया विधायक श्री महेश साहू जी साथ में श्री दिनेश नायडू जी, श्री जगदीश मित्तल जी, श्री महेश मित्तल जी, श्री सुरेंद्र कुमार हरदिहा जी, श्री श्याम पटेल जी, श्री रिंकू महंत जी, श्री महिपाल जी, श्री कमल मित्तल जी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी श्याम प्रेमी उपस्थित रहे।
छाया विधायक श्री साहू जी ने कार्यक्रम के मुख्य आयोजक परिवार श्री ज्ञानीराम रामचंद्र अग्रवाल जी, श्री संतोष अग्रवाल जी तथा समस्त गर्ग परिवार को सुचारू आयोजन हेतु हार्दिक धन्यवाद एवं साधुवाद प्रेषित किए।
संपूर्ण आयोजन श्री श्याम बाबा की दिव्य कृपा और भक्तिभाव से ओत-प्रोत रहा। सभी भक्तों ने बाबा से समृद्धि, सुख, मंगल और कल्याण की कामना की।

0 Comments