*कलेक्टर ने रैनखोल पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों का किया निरीक्षण*

 कलेक्टर ने रैनखोल पहुंचकर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के कार्यों का किया निरीक्षण*


     सक्ती, 05 जनवरी 2026 // कलेक्टर श्री अमृत विकास तोपनो ने जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रभावी क्रियान्वयन और लाभार्थियों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लेने हेतु विकासखंड सक्ती अंतर्गत ग्राम रैनखोल पहुंचकर हितग्राहियों के आवास का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की गुणवत्ता, प्रगति एवं लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं की जमीनी स्थिति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम रैनखोल, ऋषभतीर्थ निवासी श्री कार्तिक राम धनवार के निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास का अवलोकन किया। इस अवसर पर लाभार्थी कार्तिक राम धनवार ने बताया कि वे वर्षों से कच्चे एवं जर्जर मकान में निवास कर रहे थे। मिट्टी की दीवारों से बने पुराने घर में रहना जोखिम भरा और अत्यंत कठिन था। प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी मिलने के पश्चात पात्रता के आधार पर उन्हें योजना का लाभ प्राप्त हुआ, जिसके फलस्वरूप आज उनका स्वयं का मजबूत, सुरक्षित एवं टिकाऊ पक्का मकान बन रहा है। कलेक्टर ने आवास निर्माण की गुणवत्ता का अवलोकन करते हुए योजना से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित किया कि पात्र और जरूरतमंद हितग्राहियों को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसके साथ ही कलेक्टर श्री तोपनो शासकीय प्राथमिक शाला रैनखोल में छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन द्वारा आयोजित कंबल वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर पर पहुंचे क्षेत्र के बच्चों से उनके पढ़ाई के बारे मे जानकारी ली तथा भविष्य में क्या बनना चाहते हैं जैसे कुछ सामान्य सवाल पूछकर उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और बच्चों को चॉकलेट भी वितरित किए। इसके साथ ही इस अवसर पर कलेक्टर ने क्षेत्र के ग्रामीणों से भी आवश्यक जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के इस नेक कार्य की प्रशंसा की। इस दौरान छत्तीसगढ़ नागरिक सुरक्षा फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती आरती सिंह, जिलाध्यक्ष श्री रामनरेश यादव, श्री संजय रामचन्द्र, श्री गोविंद देवांगन, श्री मनोज सोनी, श्री दीपक गुप्ता, श्री अनूप अग्रवाल, श्री कॄष्णकुमार गवेल, श्री भुरु अग्रवाल, श्री मोहन साहू, श्री पुरषोतम खुटे, श्रीमती नेहा गुप्ता, श्री नारायण राठौर, श्री गोपाल गौतम, श्री तुलेश जायसवाल, श्रीमती विघा साहू, श्रीमती दीपमाला राठौर, श्रीमती अनिता सिह, श्री दुर्गेश राठौर, श्री विनय साहू, श्री राजा गुप्ता व ग्राम के सरपंच आदि उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments